जब प्रेमिका का पति और प्रेमी की पत्नी एक साथ पहुँच गए होटल,तब हुआ कुछ ऐसा




cheating husband

मेरठ के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर एक विवाहिता अपने प्रेमी के साथ होटल के कमरे में रंगरलियां मना रही थी। इसी बीच महिला का पति प्रेमी की पत्नी के साथ होटल में आ धमका। दोनों ने अपनी-अपनी ‘पार्टी’ की जमकर खबर लेते हुए उन्हें सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। कमाल की बात है कि करीब एक घंटे तक होटल के कमरे से लेकर बीच सड़क पर पति-पत्नी- ‘वो और वो’ का ड्रामा चलता रहा, लेकिन थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है। हालांकि नजदीक ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना ‘कैद’ हो गई।




घटना दोपहर करीब दो बजे की बताई जाती है। रोडवेज के सामने स्थित खालसा होटल में एक युवक और युवती आए थे। बताया जाता है कि कुछ देर बाद ही एक अन्य पुरूष और महिला होटल में पहुंचे और सीधे होटल के उस कमरे में जा धमके, जहां दोनों ठहरे थे। कमरे का दरवाजा खुलते ही कमरे के भीतर आपत्तिजनक हालत में मौजूद युगल के होश उड़ गए और वह कपड़े संभालते हुए होटल के कमरे से भाग लिए। बाद में पहुंचे पुरूष और महिला ने दोनों को सड़क पर दौड़ा-गिरा कर पीटा। मौके पर तमाशाइयों का मजमा लग गया, लेकिन किसी को माजरा समझ में नहीं आया। इसी बीच कुछ लोगों ने सड़क पर हंगामा कर रहे युवक और युवतियों से जानकारी की तो एक पुरूष ने बताया कि वह होटल के कमरे में रूकने वाली महिला का पति है और उसके साथ आने वाली महिला उसकी पत्नी को होटल में ले जाने वाले युवक की पत्नी है। आज दोनों के होटल में रूकने की जानकारी मिलने के बाद वह अपनी पत्नी के प्रेमी की पत्नी को लेकर पहुंच गया और दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। काफी देर हंगामे के बाद सभी लोग मौके से चले गए। उधर, पुलिस ने घटना की जानकारी से इंकार किया है। वहीं पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *