मथुरा के इस लाल ने बनाई चन्द्रमा पर चलने वाली मून बग्घी,रोशन हुआ माता-पिता का नाम
मथुरा के एक लाल ने चंद्रमा पर चलने वाली मून बग्गी ही बना डाला । बालाजीपुरम निवासी परचून व आटा चक्की सन्चालक जयप्रकाश भारद्वाज जी के पुत्र शशिकांत भारद्वाज ने अपनी शुरूआती पडाई मथुरा के चन्दन वन पब्लिक स्कूल से की बारहवी मे 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किये उसके बाद एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग मे अलवर स्थित स्कूल अॉफ एयरोनॉटिक्स मे चयन के बाद पठाई के दौरान दिल्ली की संस्था स्पेस डवलपमेंट नेक्सस मे चयन के बाद उन्होने चॉद पर चलने वाली मून बग्गी का निर्माण किया उनकी टीम मे छह लौग है
मून बग्गी के निर्माण के चलते उनका चयन अमेरिका के अल्बामा स्थित मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर और राकेट स्पेस सेंटर हेबीटेट टू मे होने वाली ‘नासा ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेन्ज प्रतियोगिता के लिये चयन किया गया यह प्रतियोगिता 31मार्च से शुरू होकर दो अप्रैल को समाप्त होगी बताया कि नासा रोवर चैलेंज के तहत छात्र दल को मानव युक्त रोवर का प्रारूप ,निर्माण परीक्षण और अवरोधको से भरे एक पथ पर इनकी अापस मे दौड करनी होगी ।
मून बग्गी के निर्माण के चलते उनका चयन अमेरिका के अल्बामा स्थित मार्शल स्पेस फ्लाइट सेंटर और राकेट स्पेस सेंटर हेबीटेट टू मे होने वाली ‘नासा ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेन्ज प्रतियोगिता के लिये चयन किया गया यह प्रतियोगिता 31मार्च से शुरू होकर दो अप्रैल को समाप्त होगी बताया कि नासा रोवर चैलेंज के तहत छात्र दल को मानव युक्त रोवर का प्रारूप ,निर्माण परीक्षण और अवरोधको से भरे एक पथ पर इनकी अापस मे दौड करनी होगी ।