नाराज पुलिस कर्मियों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे




ambedkarnagar Angry policemen shouted slogans Down during election

चुनाव ड्यूटी में आई बाहर की पुलिस ने उस समय जमकर हंगामा काँटा जब | जिला निर्वाचन अधिकारी ने वाहनों पर बैठे पुलिस कर्मियों को नीचे उतार दिया|  इससे नाराज पुलिस बल ने जिला निर्वाचन अधिकारी के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनसे जमकर झड़प हुई  |  हालांकि बाद में पहुंचे एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने नाराज पुलिस कर्मियों को शांत करवाया  और उनके जाने के लिए दूसरी गाड़ियों का प्रबंध किया | जिसके बाद नाराज पुलिस कर्मी अपने-अपने पोलिंग पार्टियों के साथ रवाना हुए  |




पांचवे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार ख़त्म होने के बाद  27 फ़रवरी को जिले की चार विधानसभा सीटो पर वोट डाले जाएंगे| जिसके लिए चारो विधानसभा क्षेत्रों में 1418 मतदेय स्थल बनाये गए है| जिसमे 1235 रूलर मतदेय और 183 अर्बन मतदेय स्थल बनाये गए है| जिसमे कुल 1364567 मतदाता 44 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे| इस लिए  पोलिग पार्टियां रवाना की  गयी है |  पांचवें चरण के लिए अम्बेडकर नगर जिले की 4 विधान सभा क्षेत्रो के लिए आज जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है । इन चार विधानसभा क्षेत्रों में कुल एक हजार चार सौ अट्ठारह मतदेय स्थलों पर 27 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए कुल एक हजार चार सौ अट्ठारह पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है । जिले में शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रयाप्त मात्रा में पुलिस और पैरा मिलेट्री फ़ोर्स भी लगाया गया है । जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि सभी सुरक्षा बालों को आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी जानकारी दी गई है । उन्होंने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पैरा मिलेट्री फ़ोर्स, सी आई एस ऍफ़ और कर्नाटक पुलिस को लगाया गया है ।  

Report- Syed Shabi Abbas

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *