बलिया निकाय चुनाव की तैयारियों का पूरा हाल

बलिया- निकाय चुनाव का समय आ गया है, जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. हर काम का पूरा खाका तैयार हो चुका है. हर चीज पर पैनी नजर रखी जा रही है. बलिया जिले में दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों के लिए चुनाव होगा. इस बार चुनाव 387 बूथों पर होगा. हर बूथ पर चार मतदानकर्मी की ड्यूटी लगेगी. तो वही 30 प्रतिशत मतदानकर्मियों को रिजर्व रखा जायेंगा, जो आपात स्तिथि में उपयोग किये जा सके. इसके साथ ही सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. इस बार आपको नोटा का भी विकल्प मिलेगा.

nikay chunav 2017

नामांकन पत्र की बिक्री एक नवंबर से की जाएगी, जो सात नवंबर तक चलेगी. 26 नवम्बर को मतदान होना है. जिले को 14 जोनल में बाँटा गया है, जहाँ पर 52 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही 28 आरओ और 36 एआरओ भी नियुक्त किये गये है.चुनाव में हर बात का बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है ताकि कोई कमी न रह जाये. अब देखने वाली बात होगी की प्रशासन चुनाव को किस तरह से संपन्न करवा पाता है क्योकि हाल के दिनों जिले में कई जगह साम्प्रदायिक घटनाएँ हो चुकी है जो इस बार एक चुनौती होगी.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *