तो फिर दागी बनेगे विधायक सांसद और मंत्री
2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में क्या दागी और अपराधिक चरित्र के नेता फिर विधायक और मंत्री बन जाएंगे ..! क्या इन्हीं नेताओं को साथ रखकर सरकार भय मुक्त और अपराध मुक्त समाज का नारा देगी और यही क्रम 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दोहराया जाएगा जहां जीत का मुकुट पहनते ही आपराधिक चरित्र का व्यक्ति दिल्ली में बैठकर देश की दिशा और दशा तय करेगा। क्या राजनीति अपराध की काली छाया से कभी मुक्त हो पाएगी इतने कठोर शब्द हम इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि यही सवाल सभी को बेचैन किए है । आइए हम आपको बताते हैं की यूपी की अखिलेश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार मि कितने ऐसे मंत्री हैं जिन पर अपराध की काली छाया है
अखिलेश के मंत्रिमंडल में कितने मंत्री थे दागदार
राजनीति में तेजी से चर्चित हुए समाजवादी पार्टी के नए बिग बॉस और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार में 28 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे प्रचलित है इनमें से 11 कैसे हैं जिनके ऊपर हत्या हत्या के प्रयास अपहरण जैसे संगीन मुकदमें है आपको यह जानकर हैरत होगी की दागी मंत्रियों की संख्या यूपी के पूरे मंत्रिमंडल की लगभग आधी है यह आंकड़े एडीआर अध्ययन के बाद जारी किए हैं। सबसे अधिक आपराधिक मुकदमे परिवार कल्याण मंत्री रविदास मेहरोत्रा के ऊपर चल रहे इनके ऊपर कुल 17 आपराधिक मुकदमे है तो टेक्सटाइल्स मिनिस्टर महबूब अली भी इनसे पीछे नहीं है 12 मुकदमे इन पर भी है जिसमें हत्या लूट तक शामिल है इसी कड़ी में स्टांप और रजिस्ट्रेशन मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का भी नाम है जिनके ऊपर हत्या के प्रयास समेत 8 मुकदमे चल रहे हैं
मोदी मंत्रीमंडल का क्या है हाल
अब जरा केंद्र सरकार के मोदी मंत्रिमंडल के बारे में भी जान लीजिए मोदी सरकार के पूरे मंत्रिमंडल मैं 31 प्रतिशत ऐसे मंत्री है जिनकी ऊपर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं ऐसे मंत्रियों की संख्या 24 है नेशनल इलेक्शन वॉच के आंकड़ों की माने तो इनमें से 14 ऐसे केंद्रीय मंत्री है जिनके ऊपर हत्या हत्या के प्रयास अपहरण जैसे संगीन मुकदमे चल रहे हैं। ऐसे में हर चुनाव के पहले जारी होने वाले अलग-अलग पार्टियों के मेनीफेस्टो में क्यों दावा किया जाता है अपराध मुक्त और भय मुक्त समाज देने का क्यों नहीं हर राजनीतिक पार्टियां ऐसी पॉलिसी बनाती है जिसमें किसी भी दागी उम्मीदवार को टिकट ही न दिया जाए
अन्य प्रदेशों का क्या है हाल
अन्य प्रदेशों का हाल भी इससे अलग नहीं है विभिन्न प्रदेशों में 115 ऐसे मंत्री हैं जिनके ऊपर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं