नई सरकार की आहट से कसा खनन माफियाओं पर शिकंजा




Illegal mining

नई सरकार की आहट के साथ ही खनन माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है । खनन के लिए चर्चित रहे हमीरपुर जिला प्रशाशन अचानक सक्रिय होता दिख रहा है । जिलाधिकारी विशाख ने जिले में अवैध खनन रोकने के लिए सहुरानपुर व टीकापुर गांव के बेतवा नदी किनारे की मौरंग खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान सहुरापुर के पास पड़ा स्टाक सीज करने के निर्देश खनिज सर्वेयर को दिए। उधर नैठी गांव में तीन लिफ्टर होने की जानकारी पर कुरारा एसओ को तत्काल लिफ्टर सीज कर अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा नदी किनारे के गांवों के ट्रैक्टर मालिकों के नाम, पता व मोबाइल नंबर लेखपालों के जरिए लेकर नोटिस जारी कर दे कि यदि खनन में शामिल मिले तो ट्रैक्टर-ट्राली सीज कर दी जाएगी।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *