सपा -बसपा को कैंसर बता डाला
मुरा
भाजपा की सरकार बनने के बाद सबसे पहले उत्तर प्रदेश को महिला अपराध मुक्त किया जायेगा , साथ ही साथ उन्होंने आगाह करते हुए बता दिया कि मैं सपा के उन गुंडों को भी आगह कर दू जिन्होंने लोगो की जमीनों पर कब्जे किये हुए हैं, उन्हें जल्दी से छोड़ दे नही भाजपा की सरकार बनते ही उन्हें बता दिया जायेगा, की उनकी आने वाली पुश्ते भी कभी किसी की जमीन को कब्जाने की नही सोचेगी, साफ़ है भाजपा यूपी की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर समाजवादी पार्टी पर हमला करेगी और कानून व्यवस्था का मुद्दा आने वाली रैलियों और सभाओं में भी उठाएगी | यानि कांग्रेस का भ्रष्टाचार और और सपा शासनकाल में बदहाल कानून व्यवस्था भाजपा के लिए संजीवनी दिखाई दे रही है |