यूपी में सरकार बनी तो अयोध्या में बनेगा राम मंदिर
यूपी चुनाव आते ही एक बार फिर राम अयोध्या और राम मंदिर याद आ गया है । यूपी भाजपा के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राम मंदिर का मुद्दा उछाल दिया है । उन्होंने कहा की अगर उनकी पार्टी यूपी में पूर्ण बहुमत लाती है तो अयोध्या में राम मंदिर जरुर बनेगा। हालांकि मामला कोर्ट में है और आचार संहिता लागू है लिहाजा केशव प्रसाद मौर्या थोड़ा संभले और आगे कहां कि राम मंदिर आस्था से जुड़ा मामला है।
और क्या कहा केशव ने
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी लीडरशिप में यूपी सरकार पूरी तरह करप्शन में डूबी है साथ ही यह भी दोहरा दिया कि अगर उनकी सरकार यूपी में सत्ता में आती है तो जांच करवाई जाएगी और जो दोषी पाया जाएगा उसे जेल भेजा जाएगा । उन्होंने यूपी में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और कहां की यूपी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लापरवाह है । केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष भी किया कहां वह ना तो पिछड़ों के साथ हैं और ना ही दलितों के साथ । वह सिर्फ लोगों का भरोसा तोड़ते हैं । जब उनसे यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कहा सपा डूबता हुआ जहाज है और कांग्रेस तो पहले ही डूब चुकी है।