योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अब अगला मिशन राममंदिर
उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत भी हो गयी हैं और योगी मुख्यमंत्री भी बन गए हैं| योगी के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा फिर से सबके जबान पर आ गया हैं| राम मंदिर पर आज अयोध्या पहुंची साध्वी प्राची ने बड़ा बयान दिया हैं| अयोध्या दर्शन करने पहुंची साध्वी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद कहा कि मैंने मानता माँगी थी कि योगी जी जब मुख्यमंत्री बनेगे तो मैं दर्शन करने आऊंगी अब देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी है इसलिए मैं दर्शन करने आई हूँ ।
अब योगी मुख्यमंत्री बन गए है तो पहला मिशन पूरा हो गया है अब अगला मिशन राममंदिर हैं । अब वह जब अयोध्या आएंगी तो राम मंदिर निर्माण के लिये आएंगी । अब यह तो देखने वाली बात हैं कि राम मंदिर कब बनता हैं क्योंकि राम मंदिर का मामला अभी कोर्ट में हैं| भाजपा के संकल्प पत्र में राम मंदिर बनाने का मुद्दा भी था | अब अयोध्या को इंतजार हाई की राम मंदिर कब बनेगा |
अब योगी मुख्यमंत्री बन गए है तो पहला मिशन पूरा हो गया है अब अगला मिशन राममंदिर हैं । अब वह जब अयोध्या आएंगी तो राम मंदिर निर्माण के लिये आएंगी । अब यह तो देखने वाली बात हैं कि राम मंदिर कब बनता हैं क्योंकि राम मंदिर का मामला अभी कोर्ट में हैं| भाजपा के संकल्प पत्र में राम मंदिर बनाने का मुद्दा भी था | अब अयोध्या को इंतजार हाई की राम मंदिर कब बनेगा |