बलिया में रागिनी की हत्या के बाद उसकी बहन से छेड़खानी, क्या ऐसे मिलेगा न्याय

बलिया- उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और यहाँ की बहन बेटियां सुरक्षित है यह कथन है यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का, पर हकीकत इससे बिलकुल जुदा है. प्रदेश में कानून व्यस्था  और महिलाओं की सुरक्षा की हालत क्या है वह सबको पता है लेकिन उससे कोई सीख ली गयी हो ऐसा होता नहीं दीखता है. कुछ ही दिनों पहले बलिया में हुई रागिनी की हत्या के बाद बहुत से दावे किये गए. नेताओं ने आर्थिक मदद भी पीड़ित परिवार को दी और सुरक्षा का भरोसा भी दिया.

ballia ragini murder case
आइये आज के हालात पर नजर डालते है. रागिनी की छोटी बहन शिया के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया. तो सवाल उठता है कि क्या बलिया में अब कानून का राज ख़त्म हो गया है और पुलिस बस घटना होने का इंतजार करती है. योगी जी  प्रदेश में आपकी ही सरकार है और बलिया भी यूपी में ही आता है. तो जिम्मेदारी आपकी भी बनती है कि आपके दावे कही हवा हवाई तो नहीं थे.  पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया. बात यही ख़त्म नहीं होती है . रागिनी की बहन की सुरक्षा के लिए घर पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती है. उसके बावजूद भी ऐसी घटना पुलिस के दावों की हकीकत बयान करने के लिए काफी है.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *