बच्चों के विवाद में कूदे अभिभावक, स्कूल में बवाल और भगदड़

बलिया- जिले के शिक्षा क्षेत्र चिलकहर अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय हजौली पर मंगलवार को दो बच्चों के विवाद में अभिभावक कूद पड़ें . इससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्कूल के बच्चे स्कूल छोड़कर भागने लगे. इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को हिरासत में ले लिया. मौके पर मौजूद लोगों की माने तो मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मझौली पर शिक्षामित्र रीता सिंह मौजूद थी. इसी बीच स्कूल के दो बच्चे आपस में किसी बात को लेकर झगड़ने लगे. इसके बाद उसमे से एक लड़के ने इसकी सूचना अपने घर पर परिजनों को दे दी. जिसके बाद परिजन बिना कुछ सोचे समझे स्कूल पहुंच गए और पूरी तरह फ़िल्मी स्टाइल में दूसरे बच्चे की पिटाई करना शुरू कर दिया.

child fight at school

परिवार के लोगों ने एक बार भी वहां मौजूद शिक्षिका से मामले के बारे में कुछ पूछना जरुरी नहीं समझा. बुरी तरह पिटने के बाद रोता-बिलखता दूसरा बच्चा अपने घर जाकर उसके साथ हुई घटना की बात बताई. फिर क्या था, उसके परिजन भी स्कूल में पहुंच गए और दोनों बच्चों के अभिभावकों के बीच तकरार शुरू हो गई. स्कूल में अचानक हुए बवाल से भगदड़ मच गई. बवाल बढ़ता देख किसी ने इसकी सूचना डायल 100 के साथ ही डीएम व बेसिक शिक्षा विभाग को दे दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाही कर रही है.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *