बालिका से इतनी बेरहमी कि देखकर काँप जाए दिल ,देखिये वीडियो
एक बालिका उम्र लगभग 14 से 15 वर्ष , हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती और रहम की भीख मांगती । जमीन पर गिरी पडी जैसे अब उठने की शरीर में ताकत ही नहीं बची हो । सामने आया वही सख्श जिससे वह रो रोकर रहम के लिए गिड़गिड़ा रही है । उसपर दया के बजाय फिर शुरू होती है क्रूरता । ऐसी क्रूरता जिसे देखकर हमारा आपका दिल काँप जाय । जमीन पर बैठकर हाथ जोड़ती इस लड़की को पहले प्लास्टिक की पाइप से फिर बाल पकड़कर पैरो से कुछ इस तरह पीटा जाता है है कि उसकी चीखे दिल को हिला दे । पैरो की हर ठोकर से वह कुछ और दूर चली जाती है और हाथ जोड़कर रोते हुए माफ़ करने की गुहार लगाती है लेकिन मारने वाले को तो जैसे उसपर रहम आ ही नहीं रहा ।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है । Truthstoday इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता लेकिन यकीन मानिए इसे देखकर किसी का भी कलेजा काँप जाय । हम भी इस वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने में लगे है अगर आपको भी कोई जानकारी मिले तो हमें उपलब्ध कराये ।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है । Truthstoday इस वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता लेकिन यकीन मानिए इसे देखकर किसी का भी कलेजा काँप जाय । हम भी इस वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने में लगे है अगर आपको भी कोई जानकारी मिले तो हमें उपलब्ध कराये ।
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=wkLbnYVvvec[/embedyt]