सऊदी अरब में फंसा यूपी का राशिद
साढ़े तीन साल से सऊदी अरब में फंसे राशिद ने वतन वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से गुहार लगाईं है । रोज़ी रोटी के लिए यूपी के प्रतापगढ़ निवासी राशिद वीजा लेकर सऊदी अरब गए थे ।राशिद के अनुसार उसके मालिक ने फ़र्ज़ी शिकायत कर उसका पासपोर्ट सरकारी कार्यालय में जमा करवा दिया । राशिद 20 जुलाई 2013 को सऊदी के रियाद शहर के लिए रवाना हुआ था
तब उसने सोचा भी नहीं होगा की वेतन वापसी के लिए उसे इस तरह भारत सरकार से गुहार लगानी होगी । प्रतापगढ़ के मानधाता स्थित अमैयामऊ के उसके घर पर मचा है कोहराम ।
तब उसने सोचा भी नहीं होगा की वेतन वापसी के लिए उसे इस तरह भारत सरकार से गुहार लगानी होगी । प्रतापगढ़ के मानधाता स्थित अमैयामऊ के उसके घर पर मचा है कोहराम ।