शराबबंदी को लेकर गोंडा में महिलाओं ने किया प्रदर्शन





wine seized in ballia uttar pradesh

शराबबंदी को लेकर पूरे प्रदेश में महिलाओं का विरोध प्रचंड रुप ले चुका है। जगह जगह आगजनी, तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन कर सूबे के कई जिलों में महिलायें खुलकर शराबबंदी का विरोध कर रही हैं। ऐसा ही एक मामला नगर कोतवाली के सतईपूरवा का जहां आज महिला और पुरुष मिलकर शराबबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट के दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने एसडीएम नन्हे लाल यादव को अपने द्वारा दिए हुए ज्ञापन में अपनी मांग रखते हुए यह कहा कि सतईपूरवा में पहले से देशी शराब का ठेका चल रहा है जिसको लेकर इलाके में आराजकतत्वों का आना जाना रहता है जिससे मुहल्ले की बहन बेटियों को सड़क से गुजरना दूभर हो चुका है जबकि इस विषय के संबंध में पहले भी इलाके के लोगों ने आपत्ति जताई थी। लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण मुहल्ले में एक और अंग्रेजी शराब की दुकान खुल रही है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। दिए हुए ज्ञापन में मोहल्ले वालों ने इस बात का भी जिक्र किया कि जहां शराब का ठेका है उसके 50 मीटर की परिधि में 3 मंदिर व 1 मस्जिद स्थिति है जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। वहीं जिले में दूसरी तरफ करनैलगंज थाना क्षेत्र के मेहदीहाता में महिलाओं ने शराबबंदी का विरोध प्रदर्शन किया जहां स्थानीय लोगों ने महिलाओं के साथ मिलकर शराब की दुकान की शटर गिराकर उसपर ताला लगा दिया फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए स्थानीय लोगों से ज्ञापन लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Report- Vishal Singh

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *