ज़मीनी विवाद में किसान की पीटकर निर्मम हत्या
उत्तर प्रदेश के गोंडा में ज़मीनी विवाद में 32 वर्षीय किसान मुन्नूलाल तिवारी की पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी गयी है | हत्या के बाद इलाके में कोहराम मच गया है | हत्या का आरोप पड़ोसी गांव के चार लोगों पर लगा है | घटना कटरा बाज़ार थानाक्षेत्र के पिपरी माझा गांव के गोबरेपुरवा की है | मौके पर भरी संख्या में पुलिस मौजूद है और अपराधियों की खोर की जा रही है |
Report- Vishal Singh