मच्छर की वजह से गयी परिवार के मुखिया की जान
गोंडा में मच्छरों के चलते एक आदमी की जान चली गयी और एक बच्चा समेत उसकी माँ बुरी तरह से जल गयी जिसका इलाज अस्पताल में हो रहा है मच्छरों से परेशान एक परिवार ने मार्टिन क्वायल जलाया और सो गए जिससे कमरे में आग लग गयी जब तक अन्य लोग दरवाजा तोड़ते तब तक परिवार के मुखिया की जलके मौत हो चुकी थी एवं उसका 5 साल का बच्चा व पत्नी बुरी तरह से झुलस गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया मृतक के भाई के मुताबिक आग मार्टिन से लगी थी सीओ सिटी के मच्छरों से परेशान परिवार ने मार्टिन जलाया जिससे आग पकड़ी और एक की मौत हो गयी मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है यदि आपराधिक मामला मिला तो कार्यवाही की जाएगी घटना गोंडा नगर कोतवाली अन्तर्गत एक गांव की है|
गोंडा के नगर कोतवाली अन्तर्गत पाठक पुरवा गांव के हर नारायण पुरवा के रहने वाले उस अभागे गरीब मजदूर लल्लन पाठक का 5 साल का बेटा व उसकी पत्नी है जो जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में अपने अपने अपने बेड पर लेटे है इनका पूरा शरीर पट्टियों से ढका हुआ है रात में यह अपने घर के एक छोटे से बंद कमरे में सो रहे थे चुकी गर्मी बढ़ते ही यहाँ मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है इसलिए मच्छरों से निजात पाने के लिए इस परिवार ने मॉर्टिन का क्वायल लगा दिया और बेसुध सो गए लेकिन परिवार को मालूम नहीं था की यह क्वायल आज जानलेवा साबित हो जाएगी मार्टिन से पता नहीं कैसे कमरे में आग लग गयी और जबरदस्त धुंआ फ़ैल गया जिससे बदहवास परिवार अँधेरे कमरे में निकलने के लिए दरवाजा ढूंढने लगा लेकिन उस अफरातफरी में उनको दरवाजा नहीं मिल रहा था तो सभी जोर जोर से चिल्लाने लगे शोर सुन कर घर परिवार के अन्य लोग दौड़े तो आग ने तेजी पकड़ ली थी फिर किसी तरह से जब दरवाजा तोडा गया तब तक लल्लन पाठक की जलकर मौत हो गयी थी और उसका यह 5 साल का बच्चा व उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गयी आननफानन में झुलसे माँ बेटे को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ इनका इलाज हो रहा है उधर मिरतक लल्लन पाठक का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और घटना की जांच शुरू कर दी है