गोंडा में इंसानियत हुई शर्मसार ,5 साल की मासूम के साथ मामा ने किया बलात्कार





rape

गोण्डा- आज के इस बदलते दौर में इंसानियत को आये दिन शर्मसार होना पड़ता हैं |ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला का हैं यहाँ 5 साल की मासूम के साथ उसके ही मामा ने दर्दनाक बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला |  पांच साल की मासूम बच्ची  एक शादी समारोह में गयी थी जहाँ पर उसके 36 साल के मामा ने ही उसके साथ बलात्कार कर डाला | पुलिस ने मासूम को  मेडिकल उपचार के लिए  हॉस्पिटल भेजा हैं वही  आरोपी मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया हैं | गोंडा के  थाना कटरा बाजार के पिपरा मांझा का मामला हैं | ऐसे रिश्ते इंसानियत और रिश्तों से विश्वास ख़त्म कर देते हैं | इसीलिए हम तो यही कहेंगे की सतर्क रहे और सावधान रहे वरना ऐसी घटना आप के साथ भी हो सकती हैं |

Report- Vishal Singh



और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *