बलिया में दलित छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म , बदहाल होती कानून व्यस्था
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक नाबालिग दलित लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. मामला जिले के तहसील क्षेत्र का है. पुलिस ने पीड़िता के नाना की तरफ से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वारदात के बाद किशोरी की हालत गंभीर गम्भीर बताई जा रही है. पीड़ित को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहाँ पर नाबालिग लड़की अपने ननिहाल आई हुई थी.
रात के समय वह शौच के लिए घर से निकली थी तभी रास्ते में उसे युवकों के पकड़ लिया और एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद लड़की की हालत विगड़ गयी. किशोरी के नाना की तहरीर पर पुलिस ने दो लड़कों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 डी, 342 , 308 व पॉस्को एक्ट की धारा 5/6 में नामजद मुकदमा दर्ज कर उनको हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि किशोरी के नाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी को मेडिकल के लिये जिला महिला अस्पताल भेजा गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इसमें आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Report- Radheyshyam Pathak