योगीराज में नाबालिक को दस दिन बंधक बनाकर गैंगरेप
बागपत- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यस्था सुधरने के कितने ही दावे क्यों न कर ले प्रदेश में कानून व्यस्था पूरी तरह बिगड़ गयी है | उत्तर प्रदेश के बागपत में बाजार से सामान खरीदने गयी नाबालिग का कार में अपहरण कर लिया गया | कार में कुल पांच युवक मौजूद थे| अपहरण करने के बाद उसे दस दिनों तक एक खेत में बंधक बनाकर रखा गया जहाँ युवक उसकी आबरू को तार- तार किया गया | लड़की किसी तरह दरिंदों की कैद से छूट कर अपने घर पहुंची| घर पहुच कर नाबालिग ने घर वालों को सारी बात बताई | जब परिवार वालों ने थाने में रिपोर्ट लिखानी चाही तो पुलिस ने मना कर दिया| जिसके बाद परिवार एसपी डी प्रदीप से मिलकर बताया कि थाने पर रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है और आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है | मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सीओ को मामले की जांच कराकर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। घटना बागपत के रमाला थाना क्षेत्र की है। इस घटना के बाद सवाल खड़ा होता है कि अभी चंद रोज पहले ही अपराध पर सफाई देते हुए योगी आदित्यनाथ ने सफाई दी थी कि अब हर किसी की रिपोर्ट लिखी जाती है तो योगी जी या तो आपको अपने ही प्रदेश की हकीकत नहीं पता है या तो आप खुद सच को छुपा रहे है और रही बात कानून व्यस्था की तो नाबालिग से दस दिन गैंगरेप हुआ उसके बाद भी आपकी पुलिस आरोपियों को पकड़ने की बजाय मुकदमा तक दर्ज करने को तैयार नहीं होती है | क्या यही सच है आपके दावों का ?