योगी राज में 20 हजार में बिकती है मजदूर की जिंदगी !
मासूम के मौत से ग़मज़दा परिवार के साथ स्थानीय ग्रामीणों के हंगामा के बाद हरकत में आयी बेरहम पुलिस का भरपूर प्रयास रहा की मामले में लीपापोती कर हल्का कर दिया जाय। मृतक के परिजनों को अपने खाकी के दबाब में लेते हुए स्थानीय थाना प्रभारी ने शव को परिजनों पर ले जाने के लिए विवश कर दिया | स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में कई क्रेशर प्लांट अवैध रूप से चलते है जिससे दुर्घटना होती रहती है, पर बार-बार शिकायत के बाद भी प्रशासन ने संज्ञान में नहीं लिया । इस बारे में क्रेशर मालिक कहते है उनके क्रेशर पर मौत नकही हुई जबकि समाजसेवी पारस नाथ कहते है मामला यह है की रासबिहारी का प्लांट है यहाँ मजदूर बाहर से आकर काम करते है | इसी प्लांट में अर्जुन की मौत हो गयी | प्लांट अवैध है हमने बहुत चिट्ठी लिखा लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई अवैध 35 -40 प्लांट चल रहे है | आपको बता दे कि अवैध खनन माफिया पर प्रशासन की मेहरबानी इसी बात से पता चलती है की कुछ ही महीने में एक दर्जन मौत हो चुकी है ,अवैध खनन और क्रेशर प्लांट में लेकिन करवाई के नाम पर हमेशा होता है मजदूर की जिन्दगी का सौदा …