मायावती ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी, जानिए वजह
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आजमगढ़ में एक बड़ा बयान दे डाला. सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर देश और राज्य में भाजपा की सरकार दलितों के साथ अन्याय करती रहेगी और दलितों और दबे कुचले लोगों की हालत में सुधार नहीं हुआ तो वह अपने चाहने वालों के साथ बौद्ध धर्म अपना लेंगी.
इसके बाद बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि उनकी हत्या करवाने की साजिश की जा रही है. आजमगढ़ की इस रैली में आजमगढ़ मंडल, वाराणसी और गोरखपुर के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे थे. इस रैली के जरियें मायावती अपना वोट बैंक मजबूत करना चाहती थी.