मायावती ने सुप्रीमकोर्ट की उड़ाई धज्जियां
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में सुप्रीमकोर्ट की खुलकर अवमानना की । सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में सुप्रीमकोर्ट ने कहा था कि कोई भी पार्टी , नेता , या कार्यकर्ता धर्म , जाति और भाषा के आधार पर वोट नहीं मांग सकता । जी भी ऐसा करेगा उसे जनप्रतिनिधि कानून जे तहत दोषी माना जाएगा । लेकिन मायावत्ती इस आदेश से बेपरवाह जाति और संप्रदाय दोनों आधार पर वोट मांगती दिखी । उन्हीने कहा कि मुसलमान और यादव दोनों बसपा यानि उनकी पार्टी को वोट दे ऐसे में मायावती मुश्किल में पड़ सकती है । अब देखना यह है कि सुप्रीमकोर्ट के आदेश के फ़ौरन बाद उसका उल्लंघन करना मायावती को भारी पड़ता है या आने वाले चुनाव में कई और नेता उनका अनुसरण करते दिखाई देंगे ।