बलिया में मंच पर सोते मिले मंत्री मनोज सिन्हा




manoj sinha sleeping in ballia railly

बलिया। रेल राज्य एवं संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा आये तो थे प्रचार करने  के लिए पर वेंकैया नायडू के भाषण के दौरान सोते हुए पाए गए हालाँकि जब उनकी बारी आई तो वह कांग्रेस पर जमकर बरसे | सिन्हा ने कहा कि यूपी का विधान सभा चुनाव, भारतीय राजनीति की दिशा एवं दशा तय करने वाला निर्णायक चुनाव है। यूपी को अपराध एवं भ्रष्टाचार से मुक्त करने का चुनाव है। जाति-पात के दीवारों को तोड़कर बदत्तर प्रदेश का रूप धारण कर चुके उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के प्रयास का चुनाव है, जो भाजपा का नेतृत्व ही कर सकता है। नगर विस से भाजपा प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल के समर्थन में शहर से सटे माल्देपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी में भाजपा का परिदृश्य क्या है, किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है।




प्रदेश में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव में 06 में 05 सीट जीतकर भाजपा एवं यहां की जनता ने जीत का आगाज कर दिया है। प्रदेश में भाजपा की सुनामी चल रही है। केन्द्र सरकार हर 15 दिन पर एक कल्याणकारी योजना लागू कर रही है। कहा कि 15 वर्षो से माया, मुलायम व अखिलेश की सरकार में यूपी असुरक्षित हो गया है। हत्या, बलात्कार का बोलबाला है, फिर भी मुख्यमंत्री बोलते है काम बोलता है, लेकिन हम बोलते है आपका (मुख्यमंत्री) अपराध बोलता है। सभा को सांसद भरत सिंह, प्रत्याशी आनंद स्वरूप शुक्ल, उपेन्द्र तिवारी ने सम्बोधित किया। मौके पर शेषमणि राय, प्रेमनाथ सिंह, विनोद शंकर दूबे, प्रेमप्रकाश सिंह, अंजनी राय, मनोज श्रीवास्तव, विनोद पांडेय, नकुल चौबे, राजेश गुप्त, शिववच्चन वर्मा, संजीव कुमार डम्पू, वशिष्ठदत्त पांडेय, राहुल रस्तोगी, सुभाष चन्द्र वर्मा, अजीत मिश्र, योगेश सिंह, मिन्टू पांडेय, प्रेम राय, अमृत सिंह डिम्पल, शत्रुघ्न मिश्र, मोहन मिश्र, द्वारिका विन्द, शैलेन्द्र तिवारी, गप्पू मिश्र, रीता वर्मा, भारती सिंह, जावेद कमर खां, हनुमान सिंह, सुनील सिंह, श्रीनिवास राय, कमालुद्दीन शेख, प्रेम राय, नारद सिंह, हरेन्द्र राजभर, कटीमन सिंह, राजेश गुप्त, भुवनेश्वर वर्मा, कमलेश पांडेय, प्रमोद पांडेय इत्यादि मौजूद रहे। संचालन मनोज पांडेय ने किया।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *