सपा में समझौता नहीं – रामगोपाल
रामगोपाल यादव ने समाजवादी पार्टी में किसी भी समझौता से इंकार किया है । उधर सूत्रों की माने तो अखिलेश और मुलायम की मंगलवार को हुई मुलाकात में बात बनते बनते रह गई । बताया जाता है कि शिवपाल यादव को केंद्र की राजनीति में भेजने और यूपी चुनाव में खुद टिकट बाटने की अखिलेश की शर्त के चलते समझौता किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सका । हालांकि मुलायम को वापस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात का प्रस्ताव भी था लेकिन मुलायम ऐसी शर्तो के चलते कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं दिखे । सूत्र यह भी बताते है कि अगले 48 घंटे में सुलह की कई और कोशिशें की जाएगी लेकिन रामगोपाल यादव ऐसे किसी समझौते के लिए फिलहाल तैयार नहीं बताए जा रहे है । उन्होंने चुनाव आयोग के सामने भी कहा है कि 80 फीसदी विधायक और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ है इसलिए समाजवादी पार्टी और साइकिल चुनाव निशान पर अधिकार उन्ही का है ऐसे में अब गेंद चुनाव आयोग के पाले में है और अगर सुलह न हुई तो समाजवादी का चुनाव चिन्ह साइकिल यूपी के 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान गैरेज में खड़ी हो सकती है जिसके बाहर भारत निर्वाचन आयोग का ताला बंद रहेगा ।