नेताजी अब आपकी नहीं चुनाव आयोग की चलेगी ।
जनाब नेताजी को सपा की घमासान में भी टिकट मिला था। टिकट पाने के बाद नेताजी लक्ष्मण गुप्त का बलिया जिले में प्रथम आगमन हो रहा था। लिहाजा कार्यकर्ता हो या नेता सभी चाहते थे कि अपने टिकट वाले नेता जी की सवारी जिले में बड़ी धूमधाम से निकले। लिहाजा नेताजी की
का हुजूम भी इकट्ठा हो गया । लेकिन यहां कार्यकर्ताओं से गलती हो गई वह भूल गए कि अब नेताजी कि नहीं चुनाव आयोग कि चलेगी लिहाजा पुलिस आई और लोगों के बीच से ढोल नगाड़े अनुमति से अधिक झंडा बैनर और फूलों से सजी खुली जिप्सी को कब्जे में ले लिया था औरअब कोतवाली बलिया में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज कर लिया है ।
Report-Radheyshyam Pathak