बागी हो गए नेताजी





ballia political leaders against his party fight in election

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे ही टिकट न मिलने से नेताजी बागी होते जा रहे है | और हो भी क्यों ना इतने दिनों  दिनों से जो सपना लिए चुनाव का इंतजार कर रहे थे अचानक टिकट न मिलने से वह सपना टूट जो गया | ताजा मामला बलिया जनपद के सुरक्षित विधान सभा सीट बिल्थरारोड  का है जो  आजकल बगाबती हो चली है। सपा से टिकट न मिलने पर राजेश पासवान  अब  बागी बन चुके है  तो  वही भाजपा से टिकट का आस लगाये इंजी. प्रवीण प्रकाश भी बागी बनने का ऐलान कर चुके है। तो माना जा सकता है की इस बार बलिया के बागी ही चुनाव लड़ेंगे |




रविवार को विल्थरारोड पहुंचे प्रवीण प्रकाश ने जिस अंदाज में खुद को प्रस्तुत किया, उस पर राजनीतिक पंडित सोचने को मजबूर हो गये है। क्योंकि भाजपा से नाराज इंजी. प्रवीण प्रकाश पंडित दीनदयाल के आदर्शों पर चलकर निर्दल चुनाव जीतने का एलान कर चुके है। उधर, सपा से बगावत का ऐलान कर राजेश पासवान की राजनीतिक हलचल भी कम नहीं है। पर सवाल यह भी है कि नेताजी कही फिर से अपना पाला बदल कर वापस ना आ जाये | पर लोग तो यही कह रहे है की नेताजी बागी हो गए |

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *