सपा में बगावत
समाजवादी पार्टी का परिवार का विवाद अभी ख़त्म ही हुआ था कि अब पार्टी में विवाद शुरू हो गया है | समाजवादी पार्टी के बलिया के लोग बागी हो गए है | टिकट न मिलने से नाराज सपा के तीन सिपाहियों ने बगावत का रास्ता अख्तियार किया है। इसमें बैरिया विधान सभा से मनोज सिंह, बांसडीह विधान सभा से नीरज सिंह गुड्डू तो पहले ही इसका शंखनाद कर दिये थे। शनिवार को बिल्थरारोड विधान सभा से सपा नेता राजेश पासवान भी चुनाव मैदान में कूदने का ऐलान कर दिये। इससे पार्टी के अंदरखाने में हलचल बढ़ गयी है।
इस मामले में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बात चाहे जो हो, लेकिन चुनाव मैदान में एक ही दल के दो-दो नेता के उतरने से गुणा-गणित पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, यह किसी भी दल के लिए ठीक नहीं माना जाता।
इस मामले में राजनीतिक जानकारों का कहना है कि बात चाहे जो हो, लेकिन चुनाव मैदान में एक ही दल के दो-दो नेता के उतरने से गुणा-गणित पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, यह किसी भी दल के लिए ठीक नहीं माना जाता।
Report- Radheyshyam Pathak