मामूली विवाद ने छीना बलिया की बेटी से उसका सहारा
बलिया। कहते हैं जान है तो जहान है पर अक्सर हम छोटी – छोटी बात पर एक दुसरे से लड़ पड़ते है जिसका अंत किसी की जान जाने के बाद ही होता है | मामला बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र का हैं यहाँ मामूली विवाद में लाठी-डंडे चले जिसमे 3 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बांसडीह क्षेत्राधिकारी प्रभारी टीएन दूबे, बासडीह कोतवाल व सहतवार पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बलिया की बेटी ने अपना सबसे बड़ा सहारा यानि अपने पिता को खो दिया | मृतक की पुत्री की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामूली बात पर शिवजी व विजय वर्मा के परिवार के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। जिसमे एक पक्ष के शिवजी उनके लड़का पप्पू तथा दूसरे पक्ष के विजय वर्मा उनका पुत्र व पुत्रियां घायल हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं | अब पुलिस चाहे जो भी कार्यवाही करे लेकिन अब वह उस बेटी का सहारा नहीं वापस कर सकती जो उसने खो दिया हैं |
Report- Radheyshyam Pathak