योगी जी क्या ऐसे ही होगा यूपी अपराध मुक्त ,मुस्लिम व्यापारी से सरेआम लूट, विरोध करने पर किया पीटकर घायल
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के कसेसर-चरौवां मार्ग पर मंगलवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने अहिरौली निवासी मुर्गा व्यवसायी जैनुद्दीन से रुपये लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे के बट से जैनुद्दीन को पीटकर घायल कर दिया। सरेराह हुई घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। नाकाबंदी कर चेकिंग की गई, लेकिन पुलिस के हाथ खाली ही रहे। कसेसर स्थित दुकान को बंदकर जैनुद्दीन घर जा रहा था। इस बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे जबरन रोका और हथियार के बल पर रुपये छीनने लगे। जैनुद्दीन ने विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे के बट से उसके सिर पर प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। इससे व्यापारी गिरकर अचेत हो गया और बदमाश पैसे लूटकर भाग निकले। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही घायल व्यवसायी को नगरा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाल चल रहा है। सूचना मिलने के साथ ही पहुंचे भीमपुरा इंस्पेक्टर दीपचंद्र सोनी ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायल व्यवसायी से पूछताछ किये। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है।
Report- Radheyshyam Pathak