मंत्रीजी की नाराजगी से गयी थानेदार साहब की कुर्सी !
प्रतापगढ़- जिले के क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री की नाराजगी का खामियाजा पट्टी कोतवाल को अपनी कुर्सी गवाकर चुकानी पड़ी. तो वही दूसरी तरफ अपराध रोकने में विफल अंतू एसओ को भी तबादले के सितम झेलना पड़ा. जिले में नए एसपी संतोष कुमार के आने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि थानेदारों का फेरबदल कब होता है. कयास यह भी था कि जो थानेदार अपने क्षेत्रीय विधायकों को संतुष्ट नहीं रख पाएगा उसको अपनी कुर्सी गवानी पड़ेगी. कुछ इसी का खामियाजा पट्टी कोतवाल राजेश कुमार को चुकाना पड़ा जिनकी कार्यशैली से कैबिनेट मंत्री संतुष्ट नहीं थे.
पट्टी कोतवाल राजेश कुमार को थानेदारी से हटाकर क्राइम ब्रांच भेज दिया गया. उनके स्थान पर कोहड़ौर में तैनात रहे संजय शर्मा को पट्टी का कोतवाल बनाया गया है. वही दूसरी तरफ अपराधों पर काबू करने में विफल एसओ पान को भी अंतू से हटाकर क्राइम ब्रांच में भेजा दिया गया है. उनके स्थान पर क्राइम ब्रांच में रहे अखिलेश कुमारको अंतू का एसओ बनाया गया है.