दरोगा के लात मारने से महिला का गर्भपात, पुलिस का आरोपों से इंकार
संभल- जिले के नखासा थाना की पुलिस चौकी के दरोगा के द्वारा महिला को पैर से मारने के बाद उसका गर्भपात हो गया. जिसपर यह आरोप लगा है वह अपनी सफाई में इसको गलत बता रहे है तो वही महिला और उसके परिवार के लोग अपनी बात पर कायम है. मामला बढ़ने के बाद एएसपी ने सीओ संभल को इसकी जांच दी है. नखासा थाना में मिलक शाहपुर चमारान के गुड्डू की पत्नी राजवती जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची. उसके हाथ साढ़े तीन माह का शिशु भ्रूण भी था. उसने आरोप लगाया की शनिवार की रात को एक दरोगा और कुछ सिपाही उसके घर आये. पुलिस लड़की भागने के मामले में आई थी जिसका आरोप पीड़ित के भतीजे कुंवर पाल पर था.
पुलिस के साथ लड़की के परिवार वाले भी थे. पुलिस ने राजवती से लड़की और लड़के के बारे में पूछा, जिसपर उसने कहा कि उसे जानकारी नहीं है. जिसके बाद दरोगा उग्र हो गए . महिला से मारपीट के बाद उसके पेट लातें मारीं जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी और गर्भपात हो गया. चौकी इंचार्ज ने सफाई देते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई और आरोप गलत है.