तो मोदी का इतना खौफ।
क्या किसी आदमी में भारतवर्ष से किसी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इतना खौफ हो सकता है कि वह बीमार हो जाय। .? क्या किसी को मोदी से खौफ के डरावने सपने आ सकते है ,,? और क्या मोदी के डर से किसी की रातो की नींद गायब हो सकती है .. ? जी हाँ आपके इन सारे सवालो के जबाब हाँ में हैं … आपको हम उस आदमी की नाम तो नहीं बताएंगे क्योकि हम नहीं चाहते किसी के लिए मुसीबत खड़ी करना लेकिन हम आपको पूरा माजरा बताते है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित कमला हेल्थ केयर सेंटर में 38 साल का एक व्यक्ति इलाज के लिए 29 दिसंबर 2016 को पहुचता है। इस अस्पताल में जो मरीज को पर्चा दिया जाता है उस पर मरीज को पहले अपनी बीमारी लिखनी होती है और अपने अनुसार उसके कारण भी लिखने होते है। इसके बाद उसी आधार पर उसको डाक्टर दवा उसी पर्चे में नीचे लिख देते है … जानते है उस मरीज ने क्या लिखा। .? उसने लिखा की नोटबंदी के बाद उसे मोदी के भयानक सपने आते है जिसके चलते वह रात में सो नहीं पाता।उसे सपने में दिखाई देता है कि पुलिस उसे पकड़ कर ले जा रही है। जिसके चलते उसे घबराहट और उलझन रहती है .. अस्पताल के डाक्टर शिव कुमार शर्मा उसका उपचार करते है और 5 दिन की घबराहट और मानसिक स्थिरता की दवा लिखते है साथ ही पर्चे के अंत में उसे किसी मनोचिकित्सक को दिखाने की सलाह भी देते है .. तो हैं न मोदी खौफ