बलिया में जालसाज प्रबंधक पर केस दर्ज,गरीब महिलाओं के नाम पर की धोखाधड़ी
बलिया। गरीब महिलाओं को ऋण देने का झांसा देकर उन्हें गुमराह करके जालसाजी करने का मामला सामने आया हैं | बलिया के रसड़ा कोतवाली थानाक्षेत्र में संचालित आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक शशिभूषण सिंह के विरुद्ध कम्पनी के डिविजनल प्रबंधक राहुल दूबे ने रसड़ा कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है | पुलिस ने इस मामले में धारा 419, 420, 406, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया हैं। डिविजनल प्रबंधक राहुल दूबे की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उनके रसड़ा स्थित शाखा के प्रबंधक शशिभूषण सिंह द्वारा गरीब महिलाओं को ऋण देने का झांसा दिया गया और कंपनी से प्राप्त कर लिया गया पर उन्हें अतिरिक्त ऋण दिया गया और न ही उनके पहले के ऋणों का समायोजन ही किया गया। प्रबंधक से जब इस बारे में पूछा गया तो अपनी गलती मानने के बजाय जान से मारने और अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा | आपको बता दे की इस जालसाज प्रबंधक के खिलाफ महिलाओं ने भी कोतवाली में तहरीर देकर झांसा देकर धन गबन का आरोप लगाया था।
Report- Radheyshyam Pathak