तो क्या बलिया में फिर चलेंगी नावे ! नहीं बन सका यह पुल
बलिया – अभी गर्मी का मौसम है और आने वाले कुछ दिनों में मानसून आने वाला हैं | मानसून में नदियों का जलस्तर बढ़ जायेगा जिससे बाढ़ आने की संभावना बन जाएगी | अगर घाघरा नदी में बाढ़ आई तो बैरिया के कई गाँव के लोगों को नावों का सहारा लेना पड़ेगा| बैरिया के उत्तरी दियरांचल के गाँव शिवाल, मानगढ़ ,गोपालनगर, बशिष्ठनगर के लगभग 40 हजार की आबादी को जोड़ने के लिए बनने वाले पुल का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है |अगर बाढ़ आई तो रामबालक बाबा सेतु में कटान होगा जिससे लोगो का संपर्क टूट जायेगा और उन्हें नावों का सहारा लेना पड़ेगा | आपको बता दें की ऐसा नहीं है की यहा पर पुल बना ही नहीं लेकिन जो पुल बनाया गया वह टूट जाता है तो सवाल वह भी उठता हैं कि क्या पुल के निर्माण में तकनीकी मानको को पूरा नहीं किया जाता हैं जिसके कारण पुल टूट जाता हैं |
Report- Radheyshyam Pathak