अमर और शिवपाल अब दिल्ली में बनाएंगे रणनीति
कुशल कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ अमर सिंह विदेश से दिल्ली लौट आये है । बताया जाता है कि सोमवार को शिवपाल यादव दिल्ली में उनसे मुलाकात करेंगे । चूँकि शिवपाल को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया है तो अमर सिंह को पार्टी से ही बर्खास्त कर दिया गया है ऐसे में दोनों की मुलाक़ात में उस दर्द की दवा ढूढने की कोशिश जी जाएगी जो अखिलेश और राम गोपाल की तरफ से मिले है । सूत्रों की माने तो अमर सिंह से मिलने के बाद ही शिवपाल यादव चुनाव आयोग से मिलने जे लिए समय लेंगे और उसके बाद पार्टी और दावे का अपना पक्ष रखेंगे । यानि अब समाजवाद की पारिवारिक लड़ाई में अमर वाणी का खासा दखल सांमने आने वाला है ।अब यूपी के इस पारिवारिक समाजवादी दंगल में एक और नया मोड़ आने वाला है तो इन्तजार कीजिये एक और नई मनोरंजक फिल्म का ।