ढह गई बस्ती की लाइफलाइन , हुआ बड़ा हादसा




Basti lifeline bridge Went down major accident
बस्ती की लाइफ लाइन यानि वह अमहट पुल जो शहर में प्रवेश का रास्ता था ढह गया । शुक्रवार की भोर यह हादसा हुआ । जिस समय यह घटना हुई उस समय एक ट्रक उसके ऊपर से गुजर रहा था । लेकिन ट्रक का ड्राइवर खुशकिस्मत रहा कि उसकी जान बच गई । हालांकि ट्रक नदी में समा गया । बस्ती का अमहट पुल कुआनो नदी पर बना है । इसका पिलर भी ढह गया । सूत्रों की माने तो इस पुल के इस्तेमाल की अवधि 15 साल पहले ही पूरी हो चुकी थी । बावजूद इसके न तो इसकी रिपेयरिंग की गई और न ही पुनर्निर्माण । इस पुल के जर्जर होने के चलते इसके ऊपर  से भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगी थी , लेकिन इसके बावजूद भारी और ओवरलोड गाड़ियों का इसपर से आना जाना जारी था । वजह जिम्मेदार एजेंसियों की कुछ लापरवाही और कुछ मिलीभगत बताई जा रही है ।




बताया जाता है कि दुर्घटना की जानकारी लोगो से मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और पुल के आसपास सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध कराये । लेकिन बस्ती खुशकिस्मत रही जो समय रहते इस घटना की जानकारी मिल गई , अगर रात्रि में यह हादसा होता तो कई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी । लेकिन ऐसा नहीं हुआ साथ ही जब ट्रक गुजरते समय पुल का पिलर टूटा और ट्रक नदी में समाया उस समय भी कोई अन्य वाहन साथ या आगे पीछे नहीं चल रहा था । जिससे जान का कोई नुकसान नहीं हुआ । इसीलिए हम कह रहे गई लाइफलाइन तो टूटी लेकिन बस्ती खुशकिस्मत रही की उसके माथे पर बड़ा दाग लगने से बच गया । ट्रक के साथ दो भूसे लदे ठेले भी नदी में समा गए । हालाकि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ ।  ट्रक के घायल ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जंहा उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है ।
Report- Rakesh Giri 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *