इसलिए नामांकन के बाद भी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे सपा के सिटिंग विधायक …!
समाजवादी पार्टी ने पहले अपने सीटिंग विधायक को पार्टी का टिकट दिया । इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताजी के समर्थकों ने उत्साह से लवरेज होकर धूमधाम से नामांकन भी कर दिया । लेकिन हम पार्टी ही अपने सीटिंग विधायक से कह रही है कि वह अपना नामांकन वापस ले ले। लिहाजा अब विधायक जी समझ नहीं पा रहे हैं कि वह करें तो क्या करें । वही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी मायूस बताए जा रहे हैं।
यह है मामला
समाजवादी पार्टी के जैदपुर विधानसभा से सिटिंग एमएलए और विधानसभा चुनाव 2017 के लिए अपना नामांकन करा चुके रामगोपाल रावत को बड़ा झटका लगा है । सपा के प्रदेश सचिव अरविन्द सिंह यादव ने बाराबंकी के सपा जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह को एक पत्र जारी कर रामगोपाल रावत का नामांकन वापस कराने को लिखा है। अभी 31 जनवरी को नामांकन के अंतिम दिन जैदपुर विधानसभा से गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया भी अपना नामांकन कर चुके हैं । सपा , कांग्रेस के गठबंधन के बाद अब यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है जिसके चलते यंहा के सिटिंग सपा विधायक नामांकन के बाद भी साइकिल से उतार कर पैदल कर दिए गए है । यंहा साइकिल अब पंजे के कब्जे में है ।