सपा -भाजपा में अब विकास की रार ,तो सपा की योजना को भगवा पहना रही है भाजपा !




akhilesh yadav tej narayan pandey
सत्ता से बेदखल समाजवादी पार्टी और सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी के नेताओ में विकास का श्रेय लेने की राजनीति शुरू हो गई है । इसी के साथ शुरू हो गया है आरोप प्रत्यारोप का नया दौर । रविवार को अयोध्या में अंडर ग्राउंड इलेक्ट्रिक केवल की शुरुआत हुई तो  सांसद और अयोध्या विधायक ने इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया । लिहाजा सोमवार को पलटवार करते हुए कागजात के साथ अयोध्या के पूर्व विधायक और राज्य मंत्री रहे तेज नारायण उर्फ पवन पाण्डेय सामने आए और कहा कि चुनाव के पहले सपा सरकार में ही यह योजना पास हो गई थी , 52 करोड़ का धन आवंटित हो गया था । आचार संहिता लागू हो जाने के कारण बस काम शुरू नही हुआ था । इसी तरह अयोध्या के विकास के लिए बहुत काम किया सपा सरकार ने  लिहाजा अखिलेश यादव की योजना पर योगी सरकार भाजपा का स्टीकर लगा कर वाहवाही बटोर रही है । अगर अयोध्या के लिए कुछ करना है तो खुद कुछ करके दिखाए । तेज नारायण पाण्डेय ने दावा किया कि जो योजनाएं योगी सरकार की बता कर भाजपा के नेता अपनी बता रहे है दरअसल वह अखिलेश सरकार की योजना है जो आचार संहिता लगने के चलते किन्ही कारणों से अमल में नही आ सकी थी । वंही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खरीदी थी । ऐसी 150 एम्बुलेंस को हरी झंडी योगी आदित्यनाथ लखनऊ से दिखाकर वाहवाही करा रहे है । जबकि अभी तक विधानसभा का सत्र भी बुलाया नही गया और न ही कोई बजट ही यूपी के लिए आवंटित किया गया है । यानि विकास योजनाओं को लेकर सपा -भाजपा में अब नई जंग शुरू हो गई है । 
loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *