साक्षी महाराज को चुनाव आयोग की फटकार
अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज को चुनाव आयोग ने फटकार लगाई है। चुनाव आयोग ने कहा है अगर भविष्य में वह कोई ऐसा विवादित बयान देते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। गौरतलब है की हाल ही में साक्षी महाराज ने तीन बीवियों और 6 बच्चों का जिक्र कर एक खास समुदाय पर निशाना साधा था। चुनाव आयोग की नजर में आचार संहिता के दौरान ऐसा बयान धार्मिक उन्माद पैदा कर सकता है। जिससे निष्पक्ष चुनाव प्रभावित हो सकता है।