सुलह में आजम खान ने निभाई अहम भूमिका
समाजवादी दंगल में आजम खान ने अहम भूमिका निभाई है । बताया जाता है कि आजम खान जब मुलायम सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे उसके बाद स्थितियां तेजी से बदली है । सूत्रों जी माने तो आजम खान ने ही मुलायम से बात कर बीच का रास्ता निकाला और इस बीच लालू यादव और कुछ अन्य नेताओं ने भी मुलायम से बात की । इसी के बाद अखिलेश यादव को बुलावा भेजा गया । अखिलेश जब मुलायम के पास पहुंचे तो आजम खान ने मुलायम और अखिलेश के बीच सेतु का काम किया उसी के बाद शिवपाल यादव को बुलाया गया और बातचीत के बाद सभी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया । इस तरह समाजवादी पार्टी के दंगल का पटाक्षेप हो गया । लेकिन सबकुछ ठीक हो गया यह कहना अभी जल्दबाजी होगी ।