दुल्हनिया बारात रुकवाकर पहुंची वोट डालने
बाराबंकी जिले में एक दुल्हन ने वह कर दिखाया है जो भारत के हर नागरिक के लिए सबक है । नई नवेली दुल्हन मीनाक्षी ने शादी के बाद बारात रुकवाई और कहा ससुराल जाने से पहले एक जरूरी काम कर लूँ । पहले तो लोग चौके लेकिन जब उसने बताया कि वह ससुराल जाने के पहले मतदान करना चाहते है तो दूल्हा भी अपनी पत्नी का कायल हुए बिना नहीं रहा सका । लिहाजा शादी के जोड़े में ही वह मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुँची और अपना वोट डाला ।
बाबुल के घर से विदा होने के फ़ौरन बाद वह मतदान केंद्र पहुँची थी । लिहाजा एक दुल्हन और बारातियो को देख लोग चौके बिना नहीं रह सके । लेकिन एक दुल्हन ने मतदान कर अपना जो देश के प्रति फर्ज निभाया उसकी सभी तारीफ़ करते दिखाई दिए । मतदान बूथ पर मौजूद लोग हो या बाराती या फिर दूल्हा सभी दुल्हन के कायल है ।
बाबुल के घर से विदा होने के फ़ौरन बाद वह मतदान केंद्र पहुँची थी । लिहाजा एक दुल्हन और बारातियो को देख लोग चौके बिना नहीं रह सके । लेकिन एक दुल्हन ने मतदान कर अपना जो देश के प्रति फर्ज निभाया उसकी सभी तारीफ़ करते दिखाई दिए । मतदान बूथ पर मौजूद लोग हो या बाराती या फिर दूल्हा सभी दुल्हन के कायल है ।