दुल्हनिया बारात रुकवाकर पहुंची वोट डालने




bridal stopped Barat and arrived to vote
बाराबंकी जिले में एक दुल्हन ने वह कर दिखाया है जो भारत के हर नागरिक के लिए सबक है । नई नवेली दुल्हन मीनाक्षी ने शादी के बाद बारात रुकवाई और कहा ससुराल जाने से पहले एक जरूरी काम कर लूँ । पहले तो लोग चौके लेकिन जब उसने बताया कि वह ससुराल जाने के पहले मतदान करना चाहते है तो दूल्हा भी अपनी पत्नी का कायल हुए बिना नहीं रहा सका । लिहाजा शादी के जोड़े में ही वह मतदान करने पोलिंग बूथ पर पहुँची और अपना वोट डाला ।




बाबुल के घर से विदा होने के फ़ौरन बाद वह मतदान केंद्र पहुँची थी । लिहाजा एक दुल्हन और बारातियो को देख लोग चौके बिना नहीं रह सके । लेकिन एक दुल्हन ने मतदान कर अपना जो देश के प्रति फर्ज निभाया उसकी सभी तारीफ़ करते दिखाई दिए । मतदान बूथ पर मौजूद लोग हो या बाराती या फिर दूल्हा सभी दुल्हन के कायल है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *