बकरी के विवाद में युवक की हत्या
लोगो में सब्र किस हद तक ख़त्म होता जा रहा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग बकरी के लिए भी किसी की हत्या कर देते है | ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना देवा इलाके के अंतर्गत सिपहिया गाँव का है जहाँ खेत में बकरी जाने को लेकर हुए विवाद के चलते 2 पक्षो में लाठियां चली और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए और एक आदमी बुरी तरह घायल हो गया|
घायल तौफ़ीक़ (36) को ट्रामा सेंटर ले जाया गया पर ईलाज के दौरान मौत हो गयी है | एक बकरी के लिए किसी इन्सान की हत्या ! आखिर कहाँ जा रहा है हमारा समाज ?
Report- Mahendra Singh