बकरी के विवाद में युवक की हत्या

Goat dispute young man killed in barabanki

लोगो में  सब्र किस हद तक ख़त्म होता जा रहा है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग बकरी के लिए भी किसी की हत्या कर देते है | ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के थाना देवा इलाके के अंतर्गत सिपहिया गाँव का है जहाँ  खेत में बकरी जाने को लेकर हुए विवाद के चलते  2 पक्षो में लाठियां चली और विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की इसमें एक दर्जन लोग घायल  हो गए और एक आदमी बुरी तरह घायल हो गया|




घायल तौफ़ीक़ (36) को  ट्रामा सेंटर ले जाया गया पर ईलाज के दौरान  मौत हो गयी है | एक बकरी के लिए किसी इन्सान की हत्या ! आखिर कहाँ जा रहा है हमारा समाज ?

Report- Mahendra Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *