प्रचार की अंतिम बेला बाराबंकी में घमासान , सब झोकेगे ताकत
बाराबंकी में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पूरी ताकत झोकेगे । इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अखिलेश यादव 5 विधानसभाओ में सपा प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे ।
यहाँ – यहाँ है अखिलेश की जनसभा
अखिलेश यादव की शुक्रवार को पहली जनसभा 12 बजे बाराबंकी के कुर्सी रोड पर टिकैतगंज में होगी । जबकि दूसरी जनसभा रामनगर , तीसरी ख़ास बाराबंकी , चौथी दरियाबाद , पांचवी हैदरगढ़ में होगी । यानि अखिलेश बाराबंकी में चुनाव की अंतिम बेला कोई कोरकसर रखना नहीं चाहते । इनकी दो वजह है एक अरविन्द सिंह गोप भी यंही से चुनाव लड़ रहे है और दूसरा बेनीप्रसाद वर्मा जो सपा के दंगल के समय अखिलेश से अलग खड़े दिखाई दे रहे थे ।
भाजपा और कांग्रेस की भी रहेगी मौजूदगी
बाराबंकी में शुक्रवार को अखिलेश यादव अपनी पूरी ताकत झोकेगे तो भाजपा और कांग्रेस की मौजूदगी भी दिखाई देगी । भाजपा से योगी आदित्य नाथ 2 बजे रामनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे । जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर 2 बजे जैदपुर विधानसभा के सिद्धौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।