हुआ इतना भयंकर एक्सीडेंट, फिर हुआ यह चमत्कार
जो लोग कुछ पलों पहले शादी में डीजे की धुनों पर थिरक रहे थे| शादी में सेल्फी और अपनी फोटो लेकर शादी के पलों को कैद कर रहे थे शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं रहा होगा की उनके साथ कुछ ऐसा हो जाएगा | हम बात कर ऐसे लोगों की जो गए तो थे शादी में शामिल होने पर उन्हें नहीं पता था कि शादी से लौटते समय उनके साथ कुछ ऐसा होगा | लखनऊ से ये लोग गए तो थे भिटरिया में शादी में शामिल होने पर शादी में शामिल होने के बाद जब यह लोग वापस लौट रहे थे तभी फैजाबाद हाईवे पर सफेदाबाद के पास रात को 1.45 बजे इनकी कार की टक्कर ट्रक से हो गयी | टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए |
हादसा इतना गंभीर था कि कार के ऊपर का हिस्सा गायब हो गया और कार पलट गयी | दुर्घटना के बाद पहुंची 108 एम्बुलेंस के EMT विश्वजीत मौर्या ने घायलों को पहले बाराबंकी जिला अस्पताल ले गए लेकिन जिला अस्पताल ने घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया | इसे भगवान का चमत्कार ही कहेंगे कि इतने भयानक एक्सीडेंट के बाद भी कार में सवार 6 लोग सुरक्षित है | कार में अभय ,अंकित ,आकाश ,दीपू ,रिंकू और दिनेश सवार थे | जिसमे से अंकित को ज्यादा चोट लगी है बाकी की हालत सामान्य है | घायल लखनऊ के जोशी टोला के रहने वाले है | ये लोग स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे थे | गाड़ी का नंबर UP 32 HA 1939 है |