योगी के विधायक ने अधिकारी का किया अपमान ,कहा 7 दिन में नही हुआ काम पूरा तो कमरे में बंद कर दूंगा सजा





surendra singh ballia

इन दिनों सूबे में पूर्ण बहुमत वाली योगी सरकार में हम किसी से कम नहीं के तर्ज पर एक्शन देखने को मिल रहा है। एक्शन में मुख्यमंत्री योगी को देख मंत्री और अब योगी के विधायक फुल एक्शन में नजर आ रहे है। ताजा मामला बलिया का है जहाँ बीजेपी के बैरिया विधानाभा से विधायक सुरेंद्र सिंह यूपी बिहार को जोड़ने वाली गंगा नदी पर बना पीपा पूल की हालत देख अधिकारियो पर भड़के विधायक जी पहले अधिकारी को पैर पकड़कर ठीक से काम करने का आग्रह किया फिर 7 दिन में पीपा पूल को सही सलामत करने की मोहलत दी फिर कहा गंगा नदी में खड़े होकर अधिकारी कसम खाई है कि सात दिनों में पूरा होगा काम। फिर शख्त तेवर में कहा नहीं हुआ सात दिन में काम तो अधिकारियो को काम पूरा होने तक कमरे में बंद कर करेंगे अपमान और अधिकारी हाथ जोड़कर जी हा जी हां करते नजर आये। तो विधायक ने कहा अधिकारियो को गंगा में खड़े होकर कसम दिलाई है कि वह सात दिनों में काम पूरा करेंगे। बीजेपी विधायक एक्शन में अधिकारियों को समझाते हुये और काम नही होने पर कमरे बन्द कर दण्ड देने की बात कही ।

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *