केतकी सिंह को मिला साथी




ketakee singh got parterner for election
बलिया। विधान सभा चुनाव में जहां राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशी कमल, साइकिल व हाथी पर जोर आजमाएंगे, वहीं निर्दल प्रत्याशी भी कड़ाही, बाल्टी, गिलास व आरी आदि के साथ चुनाव मैदान में है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद बांसडीह विधान सभा क्षेत्र की निर्दल प्रत्याशी केतकी सिंह कड़ाही के साथ चुनाव मैदान में उतर गयी। भाजपा छोड़ कर अकेले पड़ी केतकी सिंह को अब एक साथी मिल गया है | केतकी सिंह के शनिवार को जनसम्पर्क अभियान में निकलने से पहले केतकी सिंह के साथ दीनबंधु शर्मा भी मीडिया से मुखातिब हुए। दोनों नेताओं ने कहा कि चुनाव मैदान में हम दमदारी से उतरे है।




कोई दल टिकट दे न दे, जनता का साथ सबसे बड़ा टिकट है। अब यह तो देखने वाली बात होगी की केतकी सिंह का यह साथी उन्हें चुनाव में जीत दिला पाता है या नही पर एक बात तो जरूर है की उन्हें चुनाव कोई साथी जरुर मिल गया है | अब यह तो बलिया की जनता को तय करना है की वह किसको जीत का ताज पहनाती है | पर इस बार चुनाव जरूर मजेदार हो गया है और पार्टी से ज्यादा नेता बागी होकर अपनी किस्मत आजमा रहे है |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *