गायत्री प्रजापति दुशाशन,खुद अमर कौरव के गुरु द्रोणाचार्य और लालू चलती फिरती लाश !,अमर सिंह ने छेड़ दिया धर्मयुद्ध





amar singh

समाजवादी पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद अब अमर सिंह सपा के खिलाफ धारण युद्ध का एलान कर दिया है । अमर सिंह ने इसी के साथ सपा को कौरव की सेना , और खुद को उनका गुरु द्रोणाचार्य भी बता दिया । जौनपुर के बजरंग नगर में आतंकवाद और राष्ट्रवाद पर आयोजित गोष्टी में पहुचे अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी के नेताओ के विचारधारा की तुलना वैचारिक आतंकवाद से की | अमर सिंह ने कविता के माध्यम से अपना दर्द बयां किया और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ,आजम खा,गायत्री प्रसाद प्रजापती के साथ साथ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा |
अमर सिंह ने रामायण और महाभारत का उदाहरण देते हुए और कविता के माध्यम से अपने दर्द को बया किया और कहाकि जब कोई नही था मैंने मुलायम सिंह जी के साथ पार्टी खड़ी की और आज पार्टी बन जाने पर सब लोग आ गये है |




अमर सिंह ने कहाकि मैं अपनी ब्यथा कहकर और हंसी का पात्र नही बनना चाहता | अमर सिंह ने गायत्री प्रसाद प्रजापति की तुलना महाभारत काल के दुशाशन से किया और खुद को कौरवो का गुरु द्रोणाचार्य होने का और प्रायश्चित करने की बात कही | अमर सिंह ने कहाकि मैं इस धर्म युद्ध को बिना किसी दल के लड़ना चाहता हु और देखता हु कौन अखलेश ,कौन आजम खा ,कौन अबू हाशमी , कौन दाउद इब्राहीम मुझे लड़ने से रोकता है





लालू पर करारा वार

अमर सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा वार करते हुए कहाकि बिहार से आकर लालू यादव प्रधान मंत्री को चील कौवा कहते है | इशारो -इशारो में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमर सिंह ने कहाकि प्रदेश का मुख्य अभिभावक इतनी संख्या में जनता का वोट पा कर प्रधानमन्त्री बनने वाले को गधा कहते है और जब मैं इसका प्रतिवाद करता हु तो मुझे संघी कहा जाता है | अमर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहाकि लालू यादव की राजनीति की मौत हो चुकी है अब लालू राजनीति में चलती फिरती लाश है | फिलहाल अमर सिंह किस पार्टी का दामन थामने वाले है ये तो उन्होंने नही बताया लेकिन जौनपुर पहुचे अमर सिंह ने कविता के माध्यम से ही अपने दर्द को बयां कर दिया |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *