अखिलेश , मुलायम सल्तनत के आख़िरी बादशाह !
यूपी के गोंडा जिले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव को मुलायम सल्तनत का आखिरी बादशाह बता डाला है । वह यंही नहीं रुके भविष्यवाणी पर भविष्यवाणी करते रहे । समाजवादी झगड़े पर आगे कहा मुलायम के पास कोई विकल्प नहीं है और न ही कोई रास्ता है उनके पास । मुलायम को सरेंडर कर जाना पड़ेगा, क्योकि सब वोटर और समर्थक अखिलेश के साथ हो गए है ।उन्होंने बड़े खूबसूरत तरीके से साढ़े चार साल का पाप किया ट्रांसफर, सारा पाप धो गया,अच्छे वाले एक तरफ,बुरे वाले एक तरफ । यानि हर कोई समाजवादी झगडे पर ज्ञान और नसीहतों की पोटली खोल कर बैठा है और राजनीति के समाजवादी धुरंधर समझ नहीं या रहे है कि राजनीति का वह कौन सा दांव चले कि सांमने वाला पहलवान चित हो जाए ।