फिर शहीद हुआ बलिया का लाल, शोक में डूबा बलिया
बलिया- हाल ही के दिनों में शहीद हुए बलिया के लाल के बाद एक और जवान देश की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गया. सीमा सुरक्षा बल का जवान रामप्रवेश यादव की शहादत की सूचना गुरुवार को जब उनके परिवार के पास पहुंची तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी. उनको समझ में ही नहीं आ रहा है कि अब उनका लाल दुनिया में नहीं रहा. उनके गाँव के साथ पूरे बलिया में शोक की लहर फ़ैल गयी. जहाँ परिवार को अपने लाल को खोने का दुःख है तो वही वे गौरवांवित भी थे. कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है. उभांव थाना क्षेत्र के टगुनिया गांव के रहने वाले रामप्रवेश यादव जम्मू कश्मीर के बनिहाल में तैनात था.
जवान एसएसबी की 14वीं बटालियन पर आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास जवाहर सुरंग पर जवानों को निशाना बनाकर हमला कर दिया गया. हमले में बलिया का लाल रामप्रवेश यादव शहीद हो गये, गया साथ ही पांच जवान घायल हो गए. शहीद जवान के दो बेटे है. अपने पति के मौत की खबर सुनकर पत्नी दुनिया ही उजड़ गयी.इसके पहले बलिया का लाल बृजेन्द्र बहादुर सिंह भी जम्मू में शहीद हुआ था. जहाँ एक बलिया के लाल की तेरही भी नहीं हुई थी कि दूसरे लाल की मौत की खबर आ गयी.
Report- Radheyshyam Pathak






















