सम्मान पाकर वापस लौटी बलिया की बेटी, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

बलिया की बेटी जब  खेल जगत का सर्वोच्च रानी लक्ष्मी बाई पुस्कार लेकर जब लौटी तो बलिया वालों ने अपनी बेटी प्रीति गुप्ता को सर आँखों पर बिठा लिया. बागी बलिया में लोगों ने उसका भव्य स्वागत  किया. उसके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पर  बीएसए से लेकर तमाम लोग पहुंचे . प्रीति  को लोगों ने बुके देकर स्वागत किया। प्रीति के साथ कोच विनोद सिंहभी मौजूद थे.
preeti gupta rani laxmi bai award winner ballia
आपको बता दें कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 29 अगस्त को प्रीति को रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार देकर सम्मानित किया था. प्रीति को यह  खो-खो खेल के लिए मिला है . इस पुरस्कार को पाने वाली वह  खो-खो में यूपी की पहली महिला खिलाड़ी बनी. इस मौके पर उत्तर प्रदेश खो-खो एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. राकेश सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रीति को यह  पुरस्कार मिलने के बाद  खो-खो खेल को चार चांद लगा देगा. प्रीति से जब बात की गयी तो उन्होंने कहाँ की यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है . इसके लिए उन्होंने अपने परिवार और कोच को भी धन्यवाद दिया . बलिया स्टेशन पर पहुंचते ही प्रीति को स्वागत करने की होड़ मच गयी. हर कोई  प्रीति को बधाई देना चाहता था. लोगों के चेहरे पर ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती थी.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *